आईसेक्ट और आरएनटीयू ने विश्व रंग पुस्तक यात्रा में संजय को किया सम्मानित

भिण्ड, 28 सितम्बर। रविन्द्र नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और आईसेक्ट द्वारा लोगों को पुस्तकों की तरफ वापस रुख करने के दृष्टिकोण से आजादी के अमृत महोत्सव के परिप्रेक्ष्य में एक पुस्तक यात्रा निकाली जा रही है। जिसका विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया जा रहा है।
बता दें कि पुस्तक यात्रा विभिन्न प्रदेशों के अलग-अलग जिलों में जहां जाती है, वहां जिला मुख्यालय पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाती हैं और विजेताओं को पुरस्कृत किया जाता है। साथ ही यह पुस्तक यात्रा विद्वानों को सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों को और उत्कृष्टता हासिल करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित करती है। इसी कड़ी में विश्वरंग पुस्तक यात्रा का भिण्ड शहर के शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक भिण्ड में स्वागत किया गया तथा निबंध स्लोगन और चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसके विजेताओं को पुरस्कृत किया गया और साथ ही अपनी उत्कृष्टता का परिचय अपने परिणाम द्वारा देने वाले 12वीं कक्षा में 97 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण उत्कृष्ट विद्यालय के टॉपर छात्र संजयदत्त शर्मा को भी सम्मानित किया गया। रविन्द्र नाथ टैगोर यूनिवर्सिटी और आईसेक्ट के सम्मान प्रतीक के रूप में कप, ट्रॉफी और विभिन्न ज्ञानवर्धक पुस्तकें और प्रेमचंद व रविन्द्र नाथ टैगोर द्वारा रचित ग्रंथ प्रदान किए गए।
संजय ने बताया कि मेरी सफलता और सम्मान के पीछे मेरे गुरुजनों और माता-पिता का सबसे अधिक योगदान है, विश्वरंग पुस्तक यात्रा टैगोर विश्वविद्यालय का एक प्रशंसनीय प्रयास है। इस यात्रा के माध्यम से पुस्तकों के प्रति लोगों के रुझान और लोगों की अभिरुचि निश्चय ही बढ़ेगी और सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे।