तवांग तीर्थ यात्रा है पूर्वोत्तर भारत जानने का सुअवसर : अर्पित मुदगल

भिण्ड, 19 सितम्बर। 11वीं तवांग तीर्थयात्रा की तैयारियों को लेकर गत रविवार शाम को भारत तिब्बत सहयोग मंच के युवा विभाग मध्यभारत प्रांत की बैठक का आयोजन गूगल मीट पर किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता युवा विभाग के राष्ट्रीय महामंत्री अर्पित मुदगल रहे तथा विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय संयोजक दिनेश भार्गव, प्रांत महामंत्री अर्जुन अग्रवाल, महिला विभाग की प्रांत अध्यक्ष मोनिका जैन मुख्य रूप से मौजूद रहीं। बैठक की अध्यक्षता युवा विभाग प्रांत अध्यक्ष सुमंत शर्मा ने की, साथ ही युवा विभाग के प्रांत महामंत्री देव सनोटिया ने कुशलता पूर्वक संचालन किया तथा आभार प्रांत महामंत्री अर्जुन अग्रवाल ने व्यक्त किया।
मुख्य वक्ता अर्पित मुदगल ने अपने वक्तव्य में तिब्बत पर अनेक वर्षों से हो रहे चीन के अत्याचारों का जिक्र करते हुए बताया कि 1959 से निरंतर तिब्बत के नागरिक चीन के जुल्म सहने पर मजबूर है। तिब्बत वासियों को अपनी संस्कृति, अपनी पूजा पद्धति, अपनी भाषा अपनाने का अधिकार नहीं है। तिब्बत में आम नागरिकों की दयनीय स्थिति है और उन पर हो रहे शारीरिक, मानसिक शोषण से हालात दिन व दिन बदत्तर है, तिब्बतियों के मानव अधिकारों का हनन चीन लगातार कर रहा है।
उन्होंने भारत तिब्बत सहयोग मंच के गठन के उद्देश्यों को बताते हुए कहा कि तिब्बत की आजादी, भगवान शिव के निवास स्थान कैलाश मानसरोवर को चीन से मुक्त कराने तथा चीन का भारत की भौगोलिक सीमा में अपनी धूर्त विस्तारवादी नीतियों को रोकने के खिलाफ जनजागरण करने हेतु मंच निरंतर कार्य कर रहा है। इस विषय पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए मुदगल ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पंचम सर संघचालक रहे स्व. केएस सुदर्शन तथा तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के आशीर्वाद से हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला जिले में संघ के वरिष्ठ प्रचारक इन्द्रेश कुमार ने पांच मई 1999 को भारत तिब्बत सहयोग मंच की स्थापना की। यह मंच तिब्बत की आजादी, कैलाश मानसरोवर की मुक्ति सहित सुरक्षित भारत का संकल्प लिए विगत 23 वर्षों से भारतवर्ष ही नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चेतना जगाने में जुटा हुआ है। इसके साथ ही 2012 से मंच के तत्वाधान में तवांग तीर्थ यात्रा का आयोजन पूर्वोत्तर क्षेत्र में किया जा रहा है।
मुदगल ने 11वीं तवांग तीर्थ यात्रा के बारे में बताते हुए कहा कि यह यात्रा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक इन्द्रेश कुमार के मार्गदर्शन में वर्ष 2012 से प्रति वर्ष 18 नवंबर को असम के गुवाहाटी से आरंभ होकर भारत के अंतिम जिले तवांग, अरुणाचल प्रदेश, भारत तिब्बत सीमा पर जाती है। भारत तिब्बत सहयोग मंच के राष्ट्रीय महामंत्री तथा संघ के पूर्व प्रचारक पंकज गोयल के नेतृत्व एवं संयोजन में तवांग तीर्थ यात्रा होती हैं। पूर्वोत्तर क्षेत्र से जुड़ी इस यात्रा में तेरह स्थानों पर आध्यात्मिक दर्शन, सांस्कृतिक दर्शन, राष्ट्र भक्ति से जुड़े पड़ाव शामिल किए गए हैं तथा 24 नवंबर को वापस गुवाहाटी पहुंचकर यात्रा का समापन होता है। इस यात्रा के माध्यम से लघु भारत के स्वरूप में चीन सहित संपूर्ण विश्व को तिब्बत की मुक्ति का संदेश दिया जाता है। इसलिए भारत वासियों को इस यात्रा में शामिल होने का आव्हान मंच के कार्यकर्ताओं का व्यापक जनजागरण से करना है। बैठक में प्रांत उपाध्यक्ष प्रशांत पालीवाल सिरोंज, प्रांत मंत्री सरदार सिंह, बिट्टू शर्मा विदिशा, पराग रायसेन, सौरभ जैन विदिशा, रामदास शर्मा रायसेन, योगेन्द्र शर्मा मुरैना, अनिल कुमार दुबे आरोन गुना, प्रदीप मुदगल, आनंद शर्मा मुरैना सहित अन्य प्रमुख कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।