श्राद्ध पक्ष में शिक्षा का दान उत्तम और फलदाई होता है : डॉ. राजीव गुप्ता

सेवार्थ पाठशाला में छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क बस्ते, पुस्तकें और रजिस्टर वितरित

भिण्ड, 19 सितम्बर। श्राद्ध पक्ष में शिक्षा का दान उत्तम और फलदाई होता है। बच्चे शासकीय स्कूलों में जिस अधिगम अंतराल के कारण जूझ रहे हैं। न्यूनतम अधिगम को पूर्ण करने के उद्देश्य से यह पाठशाला में प्रारंभ की गई थी। इससे बच्चे शिक्षा की मुख्य धारा से जुड़ते हैं, साथ ही निरक्षर एवं उदासीन माता-पिता बच्चों को शिक्षा अर्जित करने के लिए विद्यालय भेजने के लिए भी तत्पर होते हैं। यह उद्गार सेवार्थ पाठशाला की किरतपुरा गोहद, जिला भिण्ड इकाई पर बतौर मुख्य अतिथि जिले के प्रख्यात व्यवसाई एवं चिकित्सक डॉ. राजीव गुप्ता ने व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता पाठशाला समूह के अध्यक्ष ओमप्रकाश दीक्षित ने की। इस अवसर पर अवधेश गुप्ता ने 50 बच्चों को बैग तथा स्टेशनरी का वितरण किया।
अध्यक्षीय उद्बोधन में डाइट के सेवानिवृत्त व्याख्याता ओमप्रकाश दीक्षित ने कहा कि पित्र ऋण, ऋषि ऋण और देव ऋण के अतिरिक्त हर बुद्धिजीवी तथा पढ़े-लिखे वर्ग का एक और राष्ट्र तथा समाज के प्रति ऋण होता है। जिसे हम सभी को श्राद्ध पक्ष में इस दिशा में प्रयास करना चाहिए।
विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त मेजर एवं पाठशाला समूह के सचिव मनोज पाण्डे ने शिक्षा के महत्व को प्रतिपादित करते हुए उल्लेख किया कि इस युग में शिक्षा का दान सर्वोपरि है, जिस राष्ट्र में बच्चे साक्षर और विवेकशील होंगे, वह राष्ट्र कभी भी सांस्कृतिक आर्थिक और सामाजिक रूप से कमजोर नहीं होगा। शिक्षा रूपी तत्व को बच्चों और समाज के जरूरतमंद वर्ग तक पहुंचाने के लिए इस तरह के प्रयास समर्पित और स्वतंत्र रूप से होनी चाहिए।
कार्यक्रम के शुभारंभ के पूर्व बच्चों के बीच प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें कुछ बच्चों ने मप्र के भूगोल, इतिहास, मप्र गान एवं राष्ट्रगान से संबंधित प्रश्नों के उत्तर दिए। जिसके लिए उन्हें पुरस्कार भी दिए गए। जीवन के विविध पक्षों पर पूछे गए प्रश्न और प्राप्त उत्तरों के बीच बच्चों के भाव भंगिमा से प्रसन्नता और उत्साह स्पष्ट झलक रहा था। यह प्रसन्नता दान करने वाले व्यक्तियों के लिए और संवेदनशील व्यक्तित्व के लिए एक सबसे बड़ा परमसुख होती है। इस अवसर पर गोहद के ही एक अन्य प्रतिष्ठित समाजसेवी जगदीश गुप्ता, श्रीमती किरण गुप्ता, पाठशाला को संचालित करने वाले इंजीनियर राहुल शर्मा, दुर्गेश गुप्ता, मुरार में संचालित सेवार्थ पाठशाला के संचालक अभिनंदन कुशवाह और बड़ी संख्या में नवयुवक भी उपस्थित थे।