एससी वर्ग के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति स्वीकृत करने में नहीं ली रुचि
भिण्ड, 16 सितम्बर। अनुसूचित जाति पोष्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के शैक्षणिक सत्र 2021-22 के अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति योजना का लाभ दिलाए जाने में कोई रुचि नहीं लेने, विद्यार्थियों के आवेदन पत्र अपने स्तर पर रिसीब नहीं करने एवं बार बार स्मरण पत्र भेजने में लापरवाही बरतने पर तीन कॉलेजों को कारण बताओ नोटिस जारी कर सात दिवस में कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होकर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने को कहा गया है।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने प्राचार्य मां गायत्री ट्रेनिंग कॉलेज हेवतपुरा, प्राचार्य अशा. कमल सिंह कॉलेज मौ एवं प्राचार्य अशा. रामनाथ सिंह फार्मेसी महाविद्यालय गोरमी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्होंने नोटिस में कहा कि अजा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में आपकी प्रगति शून्य होना शासन की अजा एवं जजा वर्ग के संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन के प्रति उदासीनता एवं लापरवाही का प्रतीक है। निरंतर निर्देश प्रदाय करने के उपरांत भी शैक्षणिक सत्र वर्ष 2021-22 की प्रगति शून्य है जबकि वर्तमान में सत्र 2022-23 चल रहा है। इस लापरवाही से अजा एवं जजा वर्ग के छात्रों के हित वाधित हुए है।