तीर्थ दर्शन योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि नौ सितंबर
भिण्ड, 06 सितम्बर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर लागू की गई मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत भिण्ड जिले के 300 बुजुर्गों को अयोध्या-वाराणसी (काशी) की तीर्थ यात्रा कराई जाएगी। इस यात्रा का सभी खर्च राज्य शासन द्वारा वहन किया जाएगा। यह यात्रा भिण्ड रेल्वे स्टेशन से 17 सितंबर को रवाना होगी। बताया गया कि यह यात्रा भिण्ड, ग्वालियर, दतिया होते हुए अयोध्या-वाराणसी (काशी) जाएगी। जहां से यह यात्रा 22 सितंबर को भिण्ड के लिए प्रस्थान करेगी। यात्रा की व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। तीर्थ यात्रा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि नौ सितंबर की गई है।
संयुक्त परामर्शदात्री समिति की बैठक कल
भिण्ड। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में संयुक्त परामर्शदात्री समिति की बैठक आठ सितंबर को सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में आयोजित की जाएगी। डिप्टी कलेक्टर पराग जैन ने समस्त कार्यालय प्रमुखों से संयुक्त परामर्शदात्री समिति की बैठक में आठ सितंबर को सुबह 11 बजे उपस्थित होने के लिए कहा है, जिससे संबंधितों की समस्याओं का निराकरण किया जा सके।