विकास शर्मा ने ग्राम सुरपुरा में कबड्डी टूर्नामेंट का किया उद्घाटन
भिण्ड, 06 सितम्बर। अटेर क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुरपुरा में अटेर जनपद अध्यक्ष श्रीमती कमला देवी श्रीराम शर्मा के पुत्र भाजपा के युवा नेता विकास शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ फीता काटकर एवं खिलाडिय़ों से परिचय कर किया।
उन्होंने जनसमूह के बीच कहा कि बड़ी खुशी की बात है कि आज गांव-गांव में इस प्रकार के आयोजन हो रहे हैं, जीवन में खेलों का होना बेहद जरूरी है, खेलों से आपसी भाईचारा बढ़ता है, इसके साथ ही हमारा शारीरिक व मानसिक विकास होता है। मेरी यह कोशिश है कि हर ग्राम पंचायत में एक खेल स्टेडियम एवं एक ओपन जिम की स्थापना हो, जिससे गांव-गांव से खेल प्रतिभाएं बाहर निकल कर आएं। उन्होंने कहा कि कबड्डी सिर्फ एक खेल नहीं, जीवन की परिभाषा भी है, जिस तरह कबड्डी में हर खिलाड़ी के पास एक निश्चित समय होता है विरोधी खिलाड़ी को परास्त करने का, उसी तरह जीवन में ईश्वर ने एक निश्चित समय दिया है समस्याओं से लड़कर उनको हल करना है।
कबड्डी प्रतियोगिता में भगवासी, पिड़ौरा, कोसड़, सुरपुरा, गजना, दूल्हागन, अटेर, क्यारीपुरा, किशुपुरा आदि टीमों ने भाग लिया। कार्यक्रम के आयोजनकर्ता पूती सरपंच क्यारीपुरा, संतोष शर्मा, दुर्गेश शर्मा, पिंटू शर्मा, सुबोध तिवारी आदि हैं।