दीवार गिरने से दो मासूम बच्चियों की मौत

भिण्ड, 01 सितम्बर। रौन जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़ी मोरखी में बुधवार की दरम्यान रात में मकान की कच्ची दीवार गिरने से दो बच्चियों की मौत हो गई। घटना रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार मछण्ड चौकी के अंतर्गत आने वाले बड़ी मोरखी गांव में अंगद दोहरे की पुत्री अनामिका उम्र 11 वर्ष तथा अंजली उम्र पांच वर्ष बुधवार की रात में खाना खाकर चारपाई बिछाकर सो रही थी। इसी बीच रात्रि में बारिश के चलते घर की कच्ची दीवार गिर गई। जिससे दोनों बहनों की दीवार के नीचे दबने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना के उपरांत लहार एसडीएम मौके पर पहुंच गए और उनके पिता को बताया कि जिला प्रशासन इस दुख की घड़ी में आपके साथ है। इसी के साथ प्रशासन द्वारा तत्काल कार्रवाई कर आरबीसी 6-4 के तहत आर्थिक अनुदान सहायता शीघ्र ही उनको उपलब्ध कराई जाएगी। इधर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्राम बड़ी मोरखी में दो मासूम बच्चियों के आकस्मिक निधन पर ट्वीट कर गहरा दुख व्यक्त करते हुए शोक संवेदना व्यक्त की है।