आवश्यक तैयारियां पूर्ण रखने के दिए निर्देश
भिण्ड, 23 अगस्त। प्रदेश में हो रही अति वर्षा के कारण चंबल नदी में छोड़े गए पानी से नदी का जलस्तर बढ़ गया है। जिसकी वजह से किनारे पर बसे गांव में जलभराव जैसी स्थिति ना बने इस हेतु कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने अटेर क्षेत्र की चंबल नदी का निरीक्षण कर जलस्तर को देखा।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने चंबल के किनारे वाले गांव नावली वृंदावन एवं खेराहट का भ्रमण कर ग्रामीणों को समझाइश दी। साथ ही संबंधित अधिकारियों को बाढ़ जैसी हालत बनने पर सतत् निगरानी रखने एवं बढ़ते जल स्तर की सूचना से तुरंत अवगत कराने हेतु निर्देश दिए हैं। उन्होंने संभावित बाढ़ से राहत एवं बचाव कार्य हेतु बचाव दल एवं समस्त तैयारियां पूर्ण रखे जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस दौरान एसडीएम अटेर उदय सिंह सिकरवार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।