भारतीय मीडिया फाउण्डेश के बैनर तले पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन
भिण्ड, 23 अगस्त। लहार क्षेत्र में तीन पत्रकारों द्वारा खबर चलाए जाने पर उनके विरुद्ध दर्ज किए गए आपराधिक प्रकरण में निष्पक्ष जांच कराकर प्रकरण खत्म किए जाने की मांग को लेकर भारतीय मीडिया फाउण्डेश के जिला अध्यक्ष सौरभ शर्मा के नेतृत्व में जिले के पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया है कि लहार अनुविभाग के मारपुरा निवासी गयाप्रसाद विश्वकर्मा को उनके बेटे हरीसिंह चारपहिया ठेला पर इलाज के लिए ले जा रहा था, हरी सिंह ने दबोह के पत्रकार कुंजबिहारी कौरव को बताया कि उसने 108 एंबुलेंस के लिए कॉल किया था। लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ। यह बात खुद हरीसिंह ने कैमरे के सामने कही। इसी आधार पर पर पत्रिका समाचार पत्र और न्यू चैनलों में खबरें प्रकाशित हुईं। स्थानीय प्रशासन ने इस खबर का खण्डन करने के लिए झूठी जांच रिपोर्ट तैयार की। साथ ही इस खबर को झूठ बता दिया। वहीं द्वेष भावना से न्यूज 18 के पत्रकार अनिल शर्मा, लल्लूराम डॉट कॉम के पत्रकार एनके भटेले और पत्रिका अखबार के दबोह संवाददाता कुंजबिहारी कौरव पर दबोह थाना में 18 अगस्त 2022 की रात्रि 11.19 बजे लहार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के मेडिकल ऑफीसर डॉ. राजीव कौरव ने भारतीय दण्ड विधान की धारा 420, 505(2), सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008 की धारा 69 के तहत अपराध पंजीबद्ध कराया गया है। जबकि खबर में जो तथ्य दिए व बताए गए हैं वे आज भी पूरी तरह से सत्य हैं। इसलिए उक्त मामले की निष्पक्ष जांच कराकर तीनों पत्रकारों के विरुद्ध दर्ज आपराधिक प्रकरण में खात्मा रिपोर्ट लगाई जाए। साथ ही झूठी रिपोर्ट तैयार करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध दण्डात्मक कार्रवाई की जाए। ज्ञापन सौंपने वाले पत्रकारों में सौरव शर्मा, राकेश शर्मा, अवनीश श्रीवास्तव, प्रदीप शर्मा, विवेक जेशी, पीयूष श्रीवास्तव, शुभम जैन, दिलीप सोनी इत्यादि प्रमुख हैं।