मौ नप के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं पार्षदों को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित
भिण्ड, 23 अगस्त। नगर परिषद मौ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं पार्षदगणों का शपथ ग्रहण समारोह गत दिवस मौ मण्डी प्रांगण में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा अजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्वमंत्री लालसिंह आर्य एवं अध्यक्षता नगरीय प्रशासन राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व निगम अध्यक्ष महेन्द्र सिंह यादव, कालीचरण तोमर मौजूद रहे। इस दौरान नगर परिषद मौ की नवनिर्वाचित अध्यक्ष बंदना सज्जन सिंह यादव, उपाध्यक्ष नीरू पंकज कुशवाहा सहित पार्षदों ने शपथ ग्रहण की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य ने कहा कि अध्यक्ष जी मौ की सम्मानिय जनता ने अपना काम किया, आपको अध्यक्ष बनाया, अब आपका दायित्व बनता है कि मौ की जनता की सुनें और उनका कार्य करे वैसे मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप अपने कार्यकाल में मौ नगर का ऐतिहासिक विकास कराएंगे, ऐसा मेरा भी विश्वास है
राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने कहा कि अध्यक्ष जी आप नगर के विकास की योजना बनाओ, हम आपसे वादा करते हैं आपको पैसे की कोई कमी नहीं आने देंगे, भाजपा ने सदैव विकास के मार्ग को चुना है। नगर परिषद मौ के अध्यक्ष प्रतिनिधि सज्जन सिंह ने कहा कि लोगों को चुनाव के समय नींद नहीं आती, लेकिन मुझे अपने मौ नगर का विकास कैसे हो इसलिए नींद नहीं आती है। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता, मौ नगर एवं क्षेत्र की जनता कार्यक्रम में उपस्थित रही।