खाद वितरण की व्यवस्था बनाए रखने चैकिंग अभियान चलाएं : कलेक्टर

भिण्ड, 21 अगस्त। कलेक्टर ने जिले के सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारियों से कहा है कि खाद की समुचित व्यवस्था बनाए रखने हेतु व्यापारियों की दुकानों पर चैकिंग अभियान चलाकर सतत निगरानी रखी जाए।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा कि वर्षाऋतु को दृष्टिगत रखते हुए किसानों द्वारा बोवनी का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है तथा आगामी समय में बोवनी का कार्य और तेज गति से किया जाएगा, जिसके लिए किसानों को खाद की आवश्यकता रहेगी। जिले की परिस्थिति को दृष्टिगत रखते हुए खाद की उपलब्धता बनाए रखना अति आवश्यक है, इस हेतु सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी समय-समय पर अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत अधिकारी थोक एवं फुटकर खाद व्यापारियों की दुकानों पर चैकिंग अभियान चलाएं, जिससे खाद का वितरण समुचित ढंग से हो सके एवं खाद वितरण पर सतत निगरानी रखी जाए। साथ ही लॉ एण्ड ऑर्डर की स्थिति पर भी ध्यान रखें।