– संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मौत
भिण्ड, 27 अगस्त। जिले के अटेर थाना क्षेत्र के गांव नावली वृंदावन में सोमवार को एक 21 वर्षीय नव विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला के मायके पक्ष का आरोप है कि मृतका का अंतिम संस्कार ससुराल पक्ष द्वारा जल्दबाजी में और सूचना दिए बिना कर दिया गया।
मंगलवार को मृतका के मायके पक्ष को घटना की जानकारी मिली जिसके बाद वे पुलिस को लेकर नावली वृंदावन गांव पहुंचे। मृतका के चाचा संजय यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि राधा को ससुराल में पैसों की मांग को लकर लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताडित किया जा रहा था। पुलिस ने अंत्येष्टि स्थल से जले हुए अवशेष एकत्रित कर फोरेंसिक जांच के लिए ग्वालियर भेजे गए हैं। पुलिस का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। बताया गया है कि मृतका राधा की शादी तीन साल पहले नावली वृंदावन गांव निवासी गौरव यादव से हुई थी। ससुराल पक्ष के अधिकतर लोग फरार बताए गए हैं।