घर में घुसकर युवती पर चाकू से किया हमला, हुई घायल

– आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज

भिण्ड, 27 अगस्त। गोहद थाना क्षेत्रांतर्गत बज्जी वाला कुआ के पास नहर मोहल्ला वार्ड क्र.8 गोहद में आरोपी ने घर में घुसकर युवती पर चाकू से हमला कर उसे घायल दिया। पुलिस ने फरियादिया की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध धारा 118(1), 115(2), 296(बी), 351(3) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादिया रुकमनी पत्नी रामजीलाल गोस्वामी उम्र 60 साल निवासी नहर मोहल्ला वार्ड क्र.8 बज्जी वाला कुआ के पास गोहद ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की शाम को आरोपी शाहरुख पुत्र ताजीम खान निवासी खरौआ गेट वार्ड क्र.9 गोहद उसके घर पर आया और गाली गलौज करने लगा। जब फरियादिया की नातिन सोनम गोस्वामी ने गाली देने से मना किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट कर चाकू से वार कर दिया, जिससे वह घायल हो गई। आरोपी ने जान से मारने की धमकी भी दी है। यह हमला किसी विवाद को लेकर हुआ इसका अभी तक खुलाशा नहीं हुआ है।