भिण्ड, 16 अगस्त। स्कूल चलें हम डीपीटी/ टीडीं लगवाए हम अभियान का शुभारंभ कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की उपस्थिति में किशोरी पब्लिक स्कूल में हुआ। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. यूपीएस कुशवाह, जिला शिक्षा अधिकारी हरिभुवन सिंह तोमर सहित अन्य अधिकारी एवं स्कूल के बच्चे उपस्थित रहे।
मप्र शासन की मंशानुसार जिला स्वास्थ्य समिति भिण्ड द्वारा 16 से 31 अगस्त तक जिलेभर में डीपीटी (डिप्थीरिया, परटीसिस और ओपिंकस) एवं टीडी (टिटनेस व डिप्थीरिया) के टीके लगेंगे। एक से पांच वर्ष तक के बच्चों को डीपीटी और छह से 16 वर्ष तक के बच्चों को टीडी की वैक्सीन लगेगी।