भिण्ड, 16 अगस्त। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने मंगलवार को मौ तहसील में विभिन्न योजना जैसे स्वामित्व, पीएम किसान ई-केवायसी एवं सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा की। इस दौरान ई-केवायसी एवं सीएम हेल्पलाइन में गुहीसर एवं रसनोल ग्राम में प्रगति कम पाण् जाने पर कलेक्टर ने इन दोनों जगह से संबंधित पटवारियों को तत्काल निलंबित करने के निर्देश तहसीलदार को दिए।
अग्निवीर रैली भर्ती सात अक्टूबर से, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन तीन तक
भिण्ड। सेना भर्ती कार्यालय ग्वालियर द्वारा अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर टैक्निकल, अग्निवीर क्लर्क/ स्टोर कीपर (टैक्निकल), अग्निवीर ट्रेड्समैन के पदों पर आठवीं और 10वीं पास अग्निवीर रैली भर्ती का आयोजन सात अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक इन्दिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज सागर में किया जा रहा है। अग्निवीर रैली भर्ती हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पांच अगस्त से प्रारंभ हो चुके है और अंतिम तिथि तीन सितंबर तक रहेगी। अग्निवीर योजना की सभी जानकारी एआरओ ग्वालियर की अधिसूचना में उपलब्ध है।