भिण्ड, 12 अगस्त। जिले के देहात, बरासों एवं रौन थाना क्षेत्र में हुईं अलग-अलग दुर्घटनाओं में तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर आरोपी वाहन चालकों के विरुद्ध धारा 279, 337 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार देहात थाना क्षेत्रांतर्गत त्रिमूति गार्ड के पास भिण्ड-ग्वालियर रोड पर हुई दुर्घटना के फरियादी सचिन पुत्र सुरेशचंद जैन उम्र 23 साल निवासी पेच नं.एक आदर्श कालोनी इटावा रोड भिण्ड ने पुलिस को बताया कि गुरुवार की शाम को उसकी मां कहीं जा रही थीं, तभी अपाचे मोटर साइकिल क्र. आर.जे.14 बाई.4221 के चालक चालक ने तेजी व लापरवाही से बाईक चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वे सड़क पर गिर पड़ीं और सिर व पीट में गंभीर चोटें आई हैं। बरासों थाना क्षेत्रांतर्गत टीकरी माता के मन्दिर की मोड़ के पास ग्राम टीकरीखुर्द में हुई दुर्घटना के फरियादी सबाब पुत्र सरदार खान उम्र 23 साल निवासी ग्राम टीकरीकलां ने पुलिस को बताया कि गुरुवार की शाम को वह टमटम वाहन में बैठक अपने गांव जा रहा था, तभी टमटम चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन को चलाते हुए पलट दिया। जिससे फरियादी घायल हो गया तथा टमटम में बैठीं अन्य सवारियों को भी चोटें आई हैं। रौन थाना क्षेत्रांतग्रत रौन-गौरई रोड पर महुआबाग तिराहे के पास हुई दुर्घटना के फरियादी उदय सिंह पुत्र हाकिम सिंह जाटव उम्र 40 साल निवासी ग्राम मढ़वारी ने पुलिस को बताया कि बुधवार की देर शाम को वह अपनी मोटर साइकिल पर सवार होकर गांव लौट रहा था तभी सामने से आ रही स्कार्पियो क्र. एम.पी.30 एम.एफ. 0173 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उसकी बाईक में टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया।