भिण्ड, 12 अगस्त। नगरीय निकाय चुनाव में मेहगांव नगर परिषद के अध्यक्ष पद पर राठौर समाज की नव निर्वाचित पार्षद कंचन/ पिंटू राठौर को कांग्रेस पार्टी से अधिकृत प्रत्याशी बनाकर स्पष्ट बहुमत के साथ अध्यक्ष बनवाने में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह और पूर्व विधायक हेमंत कटारे द्वारा अहम भूमिका निभाने पर राठौर समाज जिला भिण्ड की ओर से दोनों नेताओं और उनके समर्थको के प्रति आभार जताया गया है। वहीं मेहगांव नगर परिषद की नव निर्वाचित अध्यक्ष कंचन/ पिंटू राठौर को बधाई देने वालों में भिण्ड जिला कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष सुभाष राठौर, राठौर समाज के संरक्षक रामगोपाल राठौर मास्टर आलमपुर, जिलाध्यक्ष रामप्रकाश राठौर आढ़तिया भिण्ड, डॉ. कुंअर सिंह राठौर मेहगांव, मीडिया प्रभारी रमेश राठौर पत्रकार मौ, राठौर समाज मौ के अध्यक्ष तेजपाल राठौर पखोजिया, दिनेश राठौर मौ, जगदीश राठौर मौ, केपी राठौर एडवोकेट गोहद आदि प्रमुख हैं।