भिण्ड, 10 अगस्त। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आलमपुर कस्बे में बुधवार को शा. उमावि आलमपुर, शा. कन्या हाईस्कूल आलमपुर, शा. कन्या माध्यमिक विद्यालय आलमपुर द्वारा कस्बे में सामूहिक रूप से तिरंगा रैली निकाली गई। जिसमें तीनों विद्यालयों के सैकड़ों छात्र-छात्राएं शामिल हुए। रैली के प्रारंभ में उमावि के छात्र-छात्राओं द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर्व पर प्रकाश डाला और हर घर तिरंगा लगाने का आह्वान किया गया। इसके पश्चात कस्बे के प्रमुख मार्गों से तिरंगा रैली निकाली गई। जिसमें छात्र-छात्राएं इंकलाब जिंदाबाद, शहीद अमर रहे, भारत माता के जयकारे लगाते हुए चल रही थी। रैली के विजय मंच पर पहुंचने पर प्रभारी प्राचार्य कमलाकांत त्रिपाठी द्वारा शहीद विजय सिंह परिहार एवं सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। शा. उमावि से शुरू हुई तिरंगा रैली नई मस्जिद, नगर परिषद कार्यालय, बस स्टेण्ड, विजय मंच, लहारिया मोहल्ला, बाजार होते हुए वापिस विद्यालय पहुंचकर समाप्त हुई। रैली में शा. कन्या हाईस्कूल के प्रभारी प्राचार्य छोटेलाल शिहारे, सुनील दीबौलिया, महेन्द्र सिंह यादव, सुरेन्द्र सिंह कौरव, नरेश सोनी, सुनील दुवे, संगीत गुप्ता, इमरान खान, सखावत खान, प्रवेश माहौर, मनोज दुवे, रोविन अग्रवाल सहित अन्य शिक्षकगण व सैकड़ों की तादाद में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। इधर आलमपुर के समीप ग्राम पंचायत गेंथरी में भी बुधवार को आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में तिरंगा रैली निकाली गई। जिसमें विद्यालय के बच्चें, शिक्षकगण, नवनिर्वाचित सरपंच सहित अन्य कई लोग शामिल हुए।