भिण्ड, 08 अगस्त। भारतीय डाक विभाग डाकघर मालनपुर द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत डाकघर मालनपुर द्वारा समस्त कर्मचारियों और सामुदायिक अधिकार केन्द्र एनजीओ टीम द्वारा सोमवार को डाकघर से मालनपुर चौराहे तक रैली का आयोजन किया गया। उसके बाद सिंघवारी गांव में भी अभियान संचालित किया गया और दुकानों पर झण्डे विक्रय किए गए। झण्डे की दर 25 रुपए विभाग द्वारा निर्धारित की गई। झण्डे की बिक्री मालनपुर उप डाकघर में चालू है। इस मौके पर डाकघर मास्टर पूरन शर्मा, शशिकांत श्रीवास्तव, प्रवीण राठौर, चरण सिंह माहौर, शीतेष गर्ग, अर्जुन तोमर, समुदाय का अधिकार केन्द्र की ओर से सुनील कुमार, सोनम दुबे, महेश आदि उपस्थित थे।