मछली पालन के पट्टे के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित

ग्वालियर, 20 जुलाई। जिले की जनपद पंचायत डबरा के उदयपाड़ा सिंचाई जलाशय जल क्षेत्र 27.50 हैक्टेयर मछली पालन हेतु 10 वर्ष के लिए पट्टे पर प्रदान करने के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन पत्र दो अगस्त तक जनपद पंचायत डबरा कार्यालय में प्रस्तुत किए जा सकते हैं।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डबरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जलाशय की पट्टा राशि पांच हजार 500 रुपए प्रति वर्ष निर्धारित की गई है। मप्र मत्स्य पालन की नीति व निर्देशानुसार मछुआ सहकारी समिति समूहों को प्राथमिकता क्रमानुसार पट्टा आवंटित किया जा सकेगा। निर्धारित तिथि के पश्चात आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। पट्टे के लिए आवेदन पत्र दो अगस्त को शाम छह बजे तक किए जा सकेंगे। पट्टा आवंटन पश्चात चयनित समिति/ समूह को एक सप्ताह के अंदर पट्टा राशि जमा करना अनिवार्य होगा।