कांग्रेस कमेटी मेहगांव ने डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती
भिण्ड,14 अप्रैल। बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 131वी जयंती पर कांग्रेसजनों ने गल्ला मण्डी परिसर में पहुंचकर बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रृद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर कांग्रेस अजा मोर्चा के ब्लॉक अध्यक्ष नाथूराम नागर एवं सेवादल कांग्रेस के जिला सचिव बृजेश मौर्य ने कहा कि हम सबको बाबा साहब की विचारधारा के साथ आगे बढऩा है, बाबा साहब ने हमेशा शोषित दलित और सर्वहारा वर्ग के हित में कार्य किया।
इसी क्रम में मप्र कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महामंत्री रामहरि शर्मा ने कहा कि बाबा साहब डॉ. अंबेडकर ने संविधान को सर्वोपरि मानते हुए हर वर्ग के लिए लड़ाई लड़ी और समाज को एक नई दिशा दी, हम सभी को संविधान के रचयिता बाबा साहब के पद चिन्हों पर चलने की आवश्यकता है। मप्र किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सरदार सिंह गुर्जर ने कहा कि बाबा साहब हम सबके लिए प्रेरणा स्त्रोत थे, हम आज भी उनको आदर्श मानकर उनकी विचारधारा को लेकर आगे बढ़ रहे हैं, वह हमारे दिलों में आज भी अमर हैं। इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुभाष राठौर, किसान कांग्रेस प्रदेश महामंत्री सरदार सिंह गुर्जर, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल ढमोले, युवा नेता नरेन्द्र मिश्रा पार्षद, बबलू त्यागी, अभिषेक खरे, ब्लॉक अध्यक्ष रामअवतार चौधरी, बृजेश मौर्य, जिला सचिव मनीष शिवहरे, रमेश कांकर, नवल सिंह, मोहर सिंह इंदौरिया, देवेन्द्र निगम, माधव सिंह अर्गल, भोलाराम उपाध्याय सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।