भिण्ड,14 अप्रैल। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गोहद ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 131वी जयंती समारोह विधायक जनसंपर्क कार्यालय पर मनाया। जिसमें वक्ताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में विधायक मेवाराम जाटव एवं ब्लॉक अध्यक्ष आशीष गुर्जर, गणेशराम शर्मा, संग्राम तोमर, केदार कौशल, रघुनाथ त्रिवेदिया, सुधीर जादौन, नरोत्तम चौरसिया, मलखान माहौर, रमजानी खान, प्रमोद शुक्ला, कैलाश माहोर, राजू गुर्जर, इलियास खान, रागिनी चौहान, गायत्री माहोर, रामसाय माहोर, महावीर जाटव, विजय निगम, डॉ. शिवचरण जयंत, महेश कौशल, मनीष शर्मा, रामजीलाल बघेल, कल्ला कंसाना, रवि कुशवाह आदि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।