तौल कांटा टेण्डर कार्रवाई हेतु जिला स्तरीय समिति गठित

भिण्ड, 04 मार्च। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस द्वारा प्रमुख सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण भोपाल के निर्देशानुसार रबी एवं खरीफ उपार्जन कार्य अंतर्गत जिले में आवश्यक स्थानों पर तौल कांटा स्थापित करने के संबंध में जिले में उपार्जन के दौरान समितियों द्वारा क्रय किए जा रहे स्कंध में से केवल 10-15 प्रतिशत की ही प्रथम तौल हो पाती है तथा द्वितीय तौल जो की भण्डारण स्थल में की जाती है जिसके स्कंध में कमी पाई जा रही है। तौल कांटा स्थापित करने हेतु टेण्डर के संबंध में समस्त कार्रवाई किए जाने हेतु जिला स्तरीय समिति का गठन किया है।
गठित जिला स्तरीय समिति में अपर कलेक्टर को अध्यक्ष बनाया गया है, इसके साथ ही जिला आपूर्ति अधिकारी भिण्ड, जिला प्रबंधक मप्र स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन भिण्ड, जिला विपणन अधिकारी मार्फेड, जिला प्रबंधक वेयर हाउसिंग एण्ड लाजिस्टिक कार्पोरेशन भिण्ड, उप पंजीयक, सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं भिण्ड, कार्यपालन अधिकारी लोक निर्माण विभाग भिण्ड, उप संचालक कृषि विकास एवं किसान कल्याण एवं कृषि अभियांत्रिकी से संबंधित अधिकारी को सदस्य बनाया गया है।