भिण्ड, 03 मार्च। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने पूर्वमंत्री सज्जन वर्मा और पूर्वमंत्री पीसी शर्मा, पूर्व विधायक हेमंत कटारे की अनुशंसा पर कांग्रेस पार्टी के पिछड़ा वर्ग के बड़े चेहरे वरिष्ठ नेता और पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष जयश्रीराम बघेल को प्रदेश कांग्रेस के महासचिव के साथ जन जागरण अभियान का अटेर प्राभारी भी नियुक्त किया है। उक्त जानकारी कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. अनिल भारद्वाज ने प्रेस की दी।
बघेल ने जिम्मेदारी मिलने पर शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा मेरा पूरा जीवन कांग्रेस पार्टी के लिए समर्पित रहा है, मैने अपने राजनीतिक जीवन मे कभी अपने मान सम्मान की चिंता न करते हुए पार्टी और पार्टी के कार्यकर्ताओं का हित ही सर्वोपरि माना है, में पार्टी को विश्वास दिलाता हूं, जयश्रीराम बघेल की अंतिम सांस भी कांग्रेस पार्टी के लिए ही रहेगी और 2023 में कमलनाथ के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए अपना पूरा योगदान दूंगा। बघेल को जिम्मेदारी मिलने पर उनके ईष्ट मित्रों ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।