11 दिन व्रत रखकर जल में बैठकर की साधना

हर मनुष्य को साधना करनी चाहिए : रामदास जी महाराज

भिण्ड, 07 फरवरी। अटेर क्षेत्र के ग्राम कनेरा अंतर्गत चंबल बीहड़ के किनारे प्रसिद्ध कुड़रिया सरकार मन्दिर में 20 वर्षीय बालक उदोतगढ़ निवासी गौरव पाराशर ने 11 दिवसीय जलक्रिया तपस्या एवं मौन होकर निराहार निर्जला होकर अद्भुत साधना की। इस अवसर पर 11 दिवस पूर्ण होने पर गौरव पाराशर पुत्र हरिमोहन पाराशर गुरुदेव पूज्य दंदरौआ सरकार श्री रामदास जी महाराज से दीक्षित हैं। 11 दिन श्री रामदास जी महाराज दंदरौआ सरकार पधारे, उन्होंने बालक को गाय का दूध पिला कर आशीर्वाद दिया।


रामदास जी महाराज ने बताया कि कुड़रिया सरकार एक अद्भुत स्थान है, यहां पर बड़े-बड़े संतों ने साधना की है। उन्होंने कुड़रिया सरकार के महंत सरजूदास जी महाराज की तारीफ करते हुए कहा कि बहुत अच्छे संत हैं। इस अवसर पर उपस्थित भागवताचार्य सोमेश कृष्ण शास्त्री, राधेश्याम पाराशर, सौरभ पाराशर, आकाश पाराशर, शिवम सिंह भदौरिया, सत्यम सिंह भदोरिया एवं तपस्या में सहयोग करने वाले बालकों को भी दंदरौआ सरकार ने आशीर्वाद देते हुए कहा कि भिण्ड जिले में यह बालक का अद्भुत बालक है, जिसने इतनी कठिन और कठोर साधना कि आज हमारे सनातन हिन्दू धर्म में ऐसे दिव्य बालकों की धर्म रक्षा साधना करने के लिए आवश्यकता है। ऐसे बालकों का जन्म सनातन हिन्दू धर्म की रक्षा एवं समाज में एक नई ऊर्जा और प्रेरणा के लिए ही होता है।