भिण्ड, 05 फरवरी। अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा द्वारा नाथू बाबा आश्रम मेहगांव में गुर्जर सम्राट भोज परमार की जयंती धूम धाम से मनाई गई।
इस अवसर पर अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के जिला अध्यक्ष मुकेश गुर्जर छुन्ना ने कहा कि गुर्जर जाति के प्रतिहार, परमार, चालुक्य और चौहान सहित चार प्रसिद्ध राज कुल थे। गुर्जर प्रतिहार सम्राटों के सामंतों में परमार गोत्र के गुर्जर भी थे। अभू, चंद्रावती, अवंती, उज्जैन, धारानगरी (मालवा) आदि कई प्रमुख राज्यों की स्थापना परमार गुर्जरों ने की थी। आबू के परमार सामंत और मालवा के परमार सामंत गुर्जर प्रतिहार सम्राटों के बहुत बफादार रहे थे। गुर्जर परमार शासकों में महाराजा गुर्जर भोज परमार ने चारों तरफ दिग्विजय हासिल किया। गुर्जर भोज परमार मालवा का शासनकाल 45 वर्ष रहा, उसकी राजधानी धारा नगरी थी। कार्यक्रम के दौरान भिंड जिला अध्यक्ष के लिए मुकेश गुर्जर छुन्ना को नियुक्त किया गया। इस मौके पर बिशम्भर सिंह, अजमेर सिंह ऐडवोकेट, महेन्द्र सिंह, भागीरथ सिंह, अशोक सिंह राजवीर सिंह, जवान सिंह, इंद्रभान सिंह, अजमेर सिंह, पुलन्दर सिंह, रामकुमार सिंह, राय सिंह, सत्तू मोहर सिंह, कृष्णा सिंह आदि मौजूद रहे।