भिण्ड, 05 फरवरी| मेहगांव क्षेत्र के ग्राम जरपुरा के शासकीय प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्रीवॉल गांव वालों ने चंदा इकट्ठा कर बनवाई गई बाउंड्रीवॉल का लोकार्पण किया गया।
बसंत पंचमी मां सरस्वती प्रकट उत्सव के दिन गांव के लक्ष्मी सिंह नरवरिया पूर्व शिक्षक व बुजुर्गों ने विद्यालय के स्टाफ एवं जन शिक्षा केंद्र के प्रभारी द्वारा जन सहयोग से ग्रामीणों द्वारा बनाई गई विद्यालय की बाउंड्रीवॉल का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में शासकीय प्राथमिक विद्यालय जरपुरा द्वारा मेरा विद्यालय मेरा परिवार के तहत गांव के इस विद्यालय के पूर्व छात्रों का सम्मान भी किया गया। पूर्व में विद्यालय कैसे संचालित होता था इस विषय पर चर्चा की गई। लक्ष्मी सिंह नरवरिया ने बताया कि जब मैं विद्यालय में पढ़ता था उस समय विद्यालय का कोई भवन नहीं था। पेड़ों के नीचे तथा बरसात में किसी की बैठक में पढ़ाई हुआ करती थी। बरसात के समय विद्यालय में सिर पर बस्ता रखकर कपड़े उतार कर आना पड़ता था क्योंकि उस समय गांव के चारों ओर पानी भरा रहता था। इस मौके पर पूर्व छात्रों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में लक्ष्मी सिंह पूर्व शिक्षक, भीकम सिंह पूर्व सरपंच, अजमेर सिंह नरवरिया पूर्व सरपंच, इंजीनियर रामबरन सिंह शौकीन सिंह शिक्षक, राजेंद्र सिंह ,बलवीर सिंह, जंडेल सिंह, सरदार सिंह, जरदान सिंह एवं विद्यालय का हरसंभव सहयोग करने वाले भाजपा नेता सत्यभान सिंह नरवरिया मुख्य रूप से उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम का संचालन भी किया।