प्रशासनिक टीम के साथ कांग्रेस नेताओं ने किया ओला प्रभावित गांवों का दौरा

भिण्ड, 05 फरवरी| जिले के मेहगांव क्षेत्र में ओला पीडि़त किसानों के बीच नायब तहसीलदार रंजीत कुशवाह के साथ जिला पंचायत सदस्य राहुल भदौरिया एवं किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष गजेंद्र सिंह भदौरिया मेहगांव विधानसभा के ओला पीडि़त क्षेत्र गहेली सिरसी, कनाथर, घसीपुरा, सेमरा, पड़कौली, परघेना गांवों का दौरा किया।
इस अवसर पर राहुल भदौरिया ने प्रशासन से मांग की कि उक्त प्रभावित क्षेत्र का जल्द से जल्द सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिया जाए। कुछ गांवों में जैसे सिरसी और गहेली में 100 प्रतिशत नुकसान है। जिला पंचायत सदस्य राहुल भदौरिया ने बताया कि किसान भाइयों पर जो बारिश और ओलावृष्टि के कारण किसान भाइयों पर आपदा कुदरत का कहर बनकर टूटी है जिसमें किसान भाइयों के साथ कांग्रेस पार्टी और मैं हमेशा खड़ा रहूंगा। उन्होंने कहा कि जिन गांवों मैं फसल पूर्ण रूप से नष्ट हो चुकी है उन गांवों में फसलों का आकलन कर सर्वे करवाकर उचित मुआवजा दिया जाए। उन्होंने राजस्व अधिकारियों से कहा कि जल्द से जल्द सर्वे करवाकर मुआवजा दिलवाने के प्रयास किए जाएं। इस मौके पर रणजीत गुर्जर, भूपेंद्र सिंह, वीरेंद्र त्यागी, नागेंद्र सिंह, दीपेन्द्र फौजी, गुड्डू तोमर, धर्मेन्द्र सिंह सहित कई कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।