आरटीओ ने दिव्यांगों को 50 प्रतिशत किराए में छूट का दिलाया लाभ

आरटीओ अनुराग शुक्ला ने बसों में 50 प्रतिशत छूट का स्टीकर लगाया

भिण्ड, 15 दिसम्बर। मप्र शासन के तहत दिव्यांगों को बसों के किराए में 50 प्रतिशत छूट का प्रावधान किया गया है। पर बस चालक दिव्यांगों से पूरा किराया वसूल कर रहे है। दिव्यांगों से पूरा किराया लेने वालों के खिलाफ परिवहन अधिकारी अनुराग शुक्ला ने सख्त कदम उठाकर बस किराए में दिव्यांगों को 50 प्रतिशत की छूट दिलवाना शुरू कर दी है।


इसी क्रम में विगत दिवस स्वयं परिवहन अधिकारी द्वारा दिव्यांगों को बसों में बैठाया गया तथा बस चालकों को सख्त लहजे में कहा गया कि वे दिव्यांगों से 50 प्रतिशत ही किराया लें और स्वयं अपनी देख-रेख में स्टीकर लगबाए। कंडेक्टर एवं बस चालक को हिदायत भी दी है कि विकलांग को 50 प्रतिशत छूट प्रत्येक बस में मिलनी चाहिए, नहीं तो बस पर कार्रवाई की जाएगी। आरटीओ ने विकलांग साथियों के पास भी जारी किए, इस सुविधा का दिव्यांगों ने स्वागत किया है।