आवासी प्रशिक्षण शिविर में 200 कार्यकर्ता होंगे शामिल
भिण्ड, 14 दिसम्बर। भारतीय जनता पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व की योजना अनुसार एवं प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा के निर्देशानुसार 15, 16, 17 दिसंबर को जिले की लहार विधानसभा के प्रमुख धार्मिक स्थल रावतपुरा सरकार धाम में आयोजित किया जाएगा। जिसमें चंबल संभाग प्रभारी विधायक बहादुर सिंह एवं भाजपा अजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य, प्रदेश उपाध्यक्ष सांसद श्रीमती संध्या राय, विजय दुबे एवं पार्टी के वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहेंगे। शिविरों में पार्टी कार्यकर्ताओं का 15 विषयों पर प्रबोधन होगा।
भाजपा जिलाध्यक्ष नाथूसिंह गुर्जर ने प्रशिक्षण वर्ग की तैयारियों को लेकर अव्यवस्थाओं हेतु पार्टी के अपेक्षित कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हम सब भाजपा के अनुशासित कार्यकर्ता हैं जो पं. दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद और उनके अंत्योदय तथा राष्ट्रवाद के विचारों को लेकर हमारी केन्द्र और राज्य सरकारें कार्य करती हैं। प्रशिक्षण के माध्यम से कार्यकर्ताओं को संगठन की विचारधारा और उनके नव निर्माण के लिए आयोजित किए जाते हैं।
बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष गुर्जर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दिसंबर माह में भिण्ड जिले में प्रशिक्षण शिविर आयोजित करेगी। प्रशिक्षण वर्ग में भिण्ड जिले से 200 पार्टी कार्यकर्ता अपेक्षित श्रेणी के साथ भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण शिविर के विषयों, वक्ताओं और व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। जिला केन्द्रों पर होने वाले प्रशिक्षण शिविरों में जिला पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्यगण, मण्डल अध्यक्ष, महामंत्री, सांसद, विधायक, पूर्व सांसद एवं पूर्व विधायक भी सम्मिलित होंगे। प्रशिक्षण शिविर में पार्टी की विचारधारा, केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, संगठन की कार्यपद्धति और व्यतित्व विकास सहित 15 विषयों पर कार्यकर्ताओं का प्रबोधन होगा।
भाजपा जिलाध्यक्ष गुर्जर ने बैठक में कहा कि प्रशिक्षण वर्ग सर्वव्यापी, उत्सर्ग स्पर्शी बने जिसके लिए जिस कार्यकर्ता को जिम्मेदारी मिले कार्यकर्ता अपने दायित्व का कर्तव्य निष्ठा के साथ विदर्भा करें। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से पार्टी कार्यकर्ताओं को संगठन की विचारधारा पर आधारित महत्वपूर्ण विषय पर पार्टी के वक्ताओं द्वारा मार्गदर्शन प्राप्त होगा, जिससे पार्टी के कार्यकर्ताओं की नींव मजबूत होती है और संगठन की रीति नीति से अवगत कराना होता है। प्रशिक्षण शिविर में भिण्ड जिले से 200 कार्यकर्ताओं को अपेक्षित रूप से आमंत्रित किया गया है जो कि रावतपुरा धाम में सुबह 9:30 बजे पहुंचकर अपना पंजीयन कराएंगे और जिसके बाद उद्घाटन सत्र की प्रक्रिया प्रारंभ होगी।