शहीद सीडीएस रावत की शहादत को देश हमेशा याद रखेगा : डॉ. सेंगर

श्रृद्धांजलि सभा में शहीदों को अर्पित किए श्रृद्धासुमन

भिण्ड, 13 दिसम्बर। देश की सेना की सुरक्षा को एक नई दिशा देने वाले हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए सीडीएस विपिन रावत की शहादत को देश हमेशा याद रखेगा। यह बात शिक्षक कॉलोनी स्थित सेंगर बिल्डिंग में सोमवार को आयोजित श्रृद्धांजलि सभा के दौरान वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. सुखदेव सिंह सेंगर ने कही।
इस अवसर पर शहीद अनूप शर्मा जनसेवा समिति के अध्यक्ष परमाल सिंह कुशवाह ने कहा कि सेना की कार्य कुशलता के बल पर ही हम देश के अंदर हम अपने आपको सुरक्षित पा रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन करते हुए समिति के उपाध्यक्ष शिक्षक वरुण सिंह भदौरिया ने कहा कि देश की सीमा पर सैनिक दिन रात ड्यूटी कर देश को सुरक्षित रखने में लगे हुए हैं। इस दरम्यान विभिन्न गतिविधियों के चलते कई सैनिक और अधिकारी अपने प्राणों की आहुति तक दे देते हैं। श्रद्धांजलि सभा में श्रीमती अजय कुमारी, रामशंकर शर्मा पत्रकार, समाजसेवी देवेन्द्र जैन, विवेक त्रिपाठी, अमरनाथ सेठ, चिराग जैन, विजय सिंह यादव, राजेश पाल आदि ने शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अश्रुपूरित श्रृद्धांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर शहीदों की आत्म शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई।