भिण्ड, 13 दिसम्बर। जामने वाले हनुमानजी मन्दिर सैंथिया बाग पर चल रही आठ दिवसीय रासलीला महोत्सव के चौथे दिन स्वामी करतार ब्रजवासी रामलीला मण्डल बृन्दावन धाम द्वारा वृंदावन की रासलीला में मीराबाई लीला का मंचन किया गया। लीला मंचन के तहत मीरा भगवान श्रीकृष्ण की अनन्य भक्त हैं और भगवान से बहुत ही प्रेम करती हैं। संत मीरा के घर जाते हैं, तभी मीरा उनका आदर सतकार करती हैं। प्रभु श्रीकृष्ण की भक्ति में मीरा जहर पी लेती हैं। इसके बाद भी मीरा को कुछ नहीं होता और मीरा व श्रीकृष्ण का प्यार हमेशा के लिए अमर हो जाता है। मीराबाई की लीला देखकर दर्शक भावविभोर हो उठे। भगवान श्रीकृष्ण के जयकारे गूंजने लगे। रासलीला के समापन पर प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम के संयोजक सत्यनारायण सैंथिया सत्ते सहित सैकड़ों भक्तगण उपस्थित रहे।