ग्राम पंचायत अहरौली घाट को सामान्य किए जाने भेजा ज्ञापन

भिण्ड, 27 नवम्बर। ग्राम पंचायत अहरौली घाट, तहसील अटेर जिला भिण्ड निवासी सुरेन्द्र सिंह भदौरिया पुत्र ज्ञानसिंह भदौरिया ने मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग को आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपकर ग्राम पंचायत अहरौली घाट के सरपंच पद को सामान्य किए जाने की मांग उठाई है।
डाक से भेजे गए ज्ञापन पत्र में कहा गया है कि ग्राम पंचायत की वोटर संख्या 1330 है। इसमें समान्य वोट सर्वाधिक 70 प्रतिशत करीब है तथा केवल 20 वोट अनुसूचित जाति के हैं और 29 प्रतिशत वोट पिछड़ा वर्ग के हैं। बावजूद इसके साल 2009 में सरपंच की सीट पिछड़ा वर्ग थी, 2014 में अनुसूचित जाति कर दी गई तथा 2019 में इस पंचायत के लिए सामान्य सरपंच घोषित किया गया था लेकिन कोरोना काल में चुनाव रोक दिए गए। लेकिन अब बिना किसी विचार-विमर्श के इस पंचायत के लिए अनुसूचित जाति सरपंच घोषित कर दिया गया। इस बात को लेकर ग्राम पंचायत निवासियों में रोष व्याप्त है। ग्राम पंचायत वासियों ने इस पंचायत को सामान्य घोषित किए जाने की मांग की है। ज्ञापन की प्रति कलेक्टर भिण्ड को भी भेजी गई है। ज्ञापन पर नरेन्द्र सिंह, गजेन्द्र सिंह, गनेश सिंह आदि के भी हस्ताक्षर हैं।