– यूनिटी मार्च और खेल प्रतियोगिता की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित
भिण्ड, 10 नवम्बर। यूनिटी मार्च और खेल प्रतियोगिता की तैयारियों के संबंध में सांसद संध्या राय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ सुनील दुबे, अपर कलेक्टर एलके पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में पदयात्रा (यूनिटी मार्च) की तैयारियों पर चर्चा और समन्वयन पर जोर दिया गया ताकि सभी वर्ग इस राष्ट्रीय एकता यात्रा में शामिल हों और इसकी व्यापक सफलता सुनिश्चित हो सके।
सांसद संध्या राय ने कहा कि यूनिटी मार्च में समाज के सभी वर्गों और विशेष रूप से युवाओं को शामिल होने का आह्वान किया जाए। पद यात्रा का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता, सेवा भावना, आत्मनिर्भरता, पर्यावरण संरक्षण, नशामुक्ति और स्वच्छता का संदेश देना है। उन्होंने कहा कि यह पद यात्रा राजनीतिक नहीं बल्कि जन-जन की यात्रा है, जिसका उद्देश्य राष्ट्रीय एकता, गर्व और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को सशक्त करना है।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित कर कहा कि वे पदयात्रा की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाएं ताकि किसी को असुविधा न हो। यूनिटी मार्च में स्कूलों और जनभागीदारी को शामिल करें। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की टीम और पुलिस प्रशासन की टीम रहे। सांसद खेल प्रतियोगिता की तैयारी के संबंध में चर्चा कर आयोजन की रूपरेखा, प्रतिभागियों के पंजीकरण, प्रचार-प्रसार और व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।







