मसूरी में हुआ राम-जानकी विवाह एवं फलदान समारोह
भिण्ड, 10 नवम्बर। मेहगांव तहसील के प्राचीन टिकरी धाम से आज का दिन ऐतिहासिक रहा। मां त्रिमुखा धाम के अधिष्ठाता 1008 कमल दास महाराज की उपस्थिति में श्रीराम-जानकी विवाह की फिल्म और लवण-फलदान का कार्यक्रम धार्मिक उल्लास और दिव्यता के साथ संपन्न हुआ। सुबह धाम से निकली विवाह यात्रा में लगभग 30 से 40 वाहनों का भव्य काफिला सम्मिलित हुआ। ग्राम वासियों, भक्तों और महिला मंडलों ने गीत-भजन गाते हुए यात्रा का स्वागत किया। रतनपुर चौराहा से लेकर मसूरी तक रास्ते भर जगह-जगह पुष्पवर्षा और स्वागत-अभिनंदन हुआ। मसूरी पहुंचने से पहले विशाल नाश्ते का आयोजन रखा गया, जहां विभिन्न मठों और पीठों के महान संतों का संगम देखने को मिला। इस अवसर पर धूमेश्वर महाराज, अनिरुद्ध वन महाराज, कालिदास महाराज, महामण्डलेश्वर राघव गिरी महाराज एवं अन्य संत-महात्मा भी पधारे।
मसूरी धाम में पहुंचकर लवण संस्कार का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ, जहां जनक की भूमिका 1008 कमल दास महाराज ने निभाई। उन्होंने एक लाख रुपए का लगन, अंगूठी, वस्त्र और आभूषण भेंट कर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के इस पावन विवाह संस्कार को जीवंत कर दिया। इसके पश्चात महा भण्डारे का आयोजन हुआ, जिसमें तीन से चार हजार श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। संपूर्ण वातावरण जय सिया राम के जयघोष से गूंज उठा। कार्यक्रम में रामरतन उपाध्याय, मुद्गल जी, राघवेंद्र बरुआ, गिर्राज कटारे, मीडिया प्रभारी प्रमोद चौधरी, कृष उपाध्याय सहित अनेक भक्तगण ने अपनी सक्रिय भागीदारी से आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया। कमल दास महाराज ने समस्त भक्तों से 25 नवंबर को होने वाली भव्य बारात यात्रा में सम्मिलित होने का आग्रह किया।







