शहीद स्मारक की दुर्दशा से विद्यार्थी परिषद में आक्रोश, आंदोलन की दी चेतावनी

भिण्ड, 26 नवम्बर। आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई ने गोलंबर स्थित शहीद स्मारक की दुर्दशा को लेकर आक्रोश व्यक्त किया है। साथ ही शहीद स्मारक के सौन्दर्यीकरण हेतु ज्ञापन दिया। जिसमें विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को बताया कि गोलंबर स्थित शहीद स्मारक के बगल में एक नाला बहता है, जिसका पानी स्मारक के चारों ओर भरा रहता है, दुकानदारों द्वारा स्मारक के पास कचरा फेंका जा रहा है एवं असामाजिक तत्वों द्वारा रात को बैठकर वहां पर शराब पी जाती है। विद्यार्थी परिषद ने ज्ञापन में मांग की है कि शहीद स्मारक के बगल में नाले का निर्माण कराया जाए और चारों और बाउण्ड्री वॉल कराई जाए, जिससे स्मारक का सौन्दर्यीकरण हो सके।
विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री कुशल शर्मा ने बताया कि प्रशासन को सात दिवस का समय दिया गया है, सात दिन के अंदर अगर कार्य प्रारंभ नहीं होता तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने वालों में कपिल शर्मा, सौरभ शर्मा, कुलदीप शर्मा, योगेश तोमर, प्रदीप नरवरिया, प्रशांत सिकरवार, राहुल मडुरिया, श्रेयांश जैन, गौरव अग्रवाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।