भिण्ड, 10 नवम्बर। शहर की रंजना नगर निवासी दीपा परिहार का एमपीपीएससी परीक्षा में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर राजनीति शास्त्र से चयनित होकर भिण्ड जिला का नाम रोशन किया है।
दीपा की उच्च शिक्षा भारत के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों से हुई है। उनकी बीए दिल्ली विश्वविद्यालय के इंद्रप्रस्थ कॉलेज से, एमए जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से हुई है तथा वर्तमान में वह हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रही हैं। बता दें कि दीपा आरंभ से ही एक मेधावी छात्रा रही हैं। 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में जिला टॉपर रही हैं। दीपा के पिता वीरबहादुर सिंह परिहार, मां आशादेवी, बड़ी बहन किरन परिहार वर्तमान में जवाहर लाल विश्वविद्यालय से पीएचडी कर रही हैं व ताऊ रघुराज सिंह परिहार, मामा सुरेश सिंह तोमर तथा मामी ऊषा देवी ने शुभकामनाओं के साथ उज्वल भविष्य की कामना करते हुए हर्ष व्यक्त किया है। इस सफलता का श्रेय बड़े भाई राघवेन्द्र सिंह परिहार को जाता है, जिनके मार्गदर्शन में शिक्षा-दीक्षा हुई है।







