केन्द्रीय मंत्री सिंधिया के निजी सचिव के दौरे से अटकलें तेज

– निजी सचिव अनिल मिश्रा ने की भाजपा नेताओं से मुलाकात

भिण्ड, 10 नवम्बर। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के निजी सचिव अनिल मिश्रा रविवार की शाम को अचानक दबोह पहुचे, उनके साथ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अशोक चौधरी, लहार मण्डल के पदाधिकारी मौजूद रहे। अनिल मिश्रा के इस दौरे से दबोह की राजनैतिक हल्कों में सरगर्मी तेज हो गई है। स्थानीय नेता अपने अपने स्तर पर कयास लगाने लगे है।
सिंधिया के निजी सचिव अनिल मिश्रा का दबोह में अचानक पहुंचना किसी नेता के गले नहीं उतर रहा है, कोई इस दौरे को मंत्रिमण्डल के विस्तार को लेकर कयास लगा रहा है, तो कुछ इसे निगम अध्यक्षों की नियुक्ति को मानकर चल रहा हैं। वहीं राजनीतिक गलयारों में यह भी चर्चा है कि सिंधिया के निजी सचिव दबोह में पार्टी का फीडबेक लेने के लिए आए थे। फिलहाल जो भी हो, यह तो पार्टी संगठन के अंदर की बात है। दबोह पहुंचे सिंधिया के निजी सचिव अनिल मिश्रा ने भाजपा नेताओं ओर कार्यकर्ताओं के घरों पर पहुंचकर उनका कुशलक्षेम पूछा ओर उनसे मुलाकात की। वह सर्वप्रथम भाजपा के वयोवृद्ध नेता भगवान नायक के घर पहुंचे, उनसे मुलाकात की। इसके पश्चात वह नगर के वरिष्ठ नेता शिवराज यादव, राममोहन मुद्गल के यहां गए, जहां उन्होंने भाजपा की जीतने पर कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। इसके बाद वह पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष अंजनी कुरचानिया के यहां पहुंचे, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका आत्मीय स्वागत किया। इसके साथ ही वहां मौजूद सभी भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलकर उनसे नाम व पार्टी के दायित्वों के बारे में जानकारी ली। इसके उपरांत वह पार्टी के वरिष्ठ नेता केशव विजपुरिया और राजेन्द्र गुर्जर के निवास पहुंचे, जहां पर उपस्थित सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। इस दौरान परमाल गुर्जर ने अपने साथियों के साथ उन्हें श्रीफल, शॉल भेंट किया। अंत में वह नगर महामंत्री रावसहाब के यहां पहुंचे, जहां रावसहाब ने अपने साथियों के साथ उनका आत्मीय स्वागत कर राधाकृष्ण की तस्वीर भेंट की। नगर आगमन पर कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए आत्मीय स्वागत से अनिल शर्मा काफी भावविभोर नजर आए। उनके साथ मे लहार मण्डल अध्यक्ष सुभाष अग्निहोत्री, मण्डल अध्यक्ष दीपक राजावत, दबोह मण्डल अध्यक्ष देवेन्द्र उपाध्याय, भगवान नायक, राजेन्द्र सिंह गुर्जर, केशव विजपुरिया, राजेन्द उदैनिया, शिवराज यादव, अंजनी कुरचानिया, शिवनारायण दुबे, संजीव चौधरी, मोनू उपाध्याय, शिवकुमार गोस्वामी, पार्षद लालता कुशवाह, नरेन्द्र दुधारिया, अखलेश उदैनिया, कुलदीप यादव, राजा यादव, पवन मुदगल, शरद खेमरिया, सुशील गोस्वामी, रामलखन कुरचानिया, नरेन्द्र शर्मा मौजूद रहे।