वंदे मातरम् कार्यक्रम से अध्यक्ष रहीं नदारत, पार्षद ने लगाए गंभीर आरोप

भिण्ड, 10 नवम्बर। मेहगांव नगर परिषद में वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ पर सीएमओ महेश पुरोहित द्वारा सभी पार्षद व कर्मचारियों को स्वदेशी का संकल्प दिलया कि आज से हम सब स्वदेशी का स्वयं पालन करेंगे और अपने निकटतम सभी संबंधियों को स्वदेशी के लिए प्रेरित करेंगे। पार्षदगण राकेश चौधरी, नरेन्द्र मिश्रा, केशव राठौर, मायाराम जाटव सहित पार्षदों के साथ कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा वंदे मातरम् गायन किया।
कार्यक्रम मे नगर परिषद अध्यक्ष की अनुपस्थित चर्चा का विषय बनी। जबकि शासन के निर्देशानुसार जनप्रतिनिधि सहित समस्त शासकीय सेबकों का आवश्यक रूप से उपस्थित होकर वंदे मातरम् गायन कार्यक्रम को भव्यता के साथ संपन्न कराए जाने के दिशा निर्देश पत्र द्वारा सूचित कर समस्त कार्यालय को अवगत कराया गया, लेकिन इस सबके बाबजूद भी अध्यक्ष की वंदे मातरम् जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम में शासन के आदेशों की अव्हेलन करते हुए उपस्थित न होना आखिर क्या दर्शाता है? नगर परिषद के पार्षद राकेश चौधरी ने बताया कि अध्यक्ष परिषद नहीं में आती हैं, बल्कि शासकीय फाइलों को भी घर पर मंगवाकर हस्ताक्षर करती हैं।

इनका कहना है:

”नप अध्यक्ष कंचन राठौर कभी परिषद कार्यालय में नहीं आती हैं, उनके पति पिंटू राठौर परिषद चला रहे हैं, जो सरकार के नियमों का उल्लंघन है। हम इन पर कार्रवाई की मांग करेंगे। आज वंदे मातरम राष्ट्रीय कार्यक्रम था, इसमें भी अध्यक्ष नहीं आईं।”
राकेश चौधरी, पार्षद वार्ड क्र.2 मेहगांव

”हमने अध्यक्ष को सूचना से अवगत करा दिया था फिर भी वंदे मातरम कार्यक्रम में क्यों नहीं आईं, ये मुझे कोई जानकारी नहीं हैं।”
महेश पुरोहित, सीएमओ मेहगांव

”हम ग्वालियर में थे, हमारे पड़ोसी के घर में आग लग गई थी, इसलिए कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए।”
पिंटू राठौर, नप अध्यक्ष पति