भिण्ड, 10 नवम्बर। भारतीय फार्मास्युटिकल एसोसिएशन (आईपीए) की मप्र स्टेट ब्रांच के चुनाव 2025 में संजय जैन को अध्यक्ष और प्रभाष चन्द्र जाटव को महासचिव नियुक्त किया गया है।
प्रभाष चन्द्र जाटव पूर्व विधायक श्रीराम जाटव के सुपुत्र हैं, जिन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा भिण्ड में की थी और वर्तमान में वे अमरीकी दवा कंपनी में डिप्टी डायरेक्टर पद पर इंदौर में पदस्थ हैं। वे सदैव सामाजिक कार्यों से जुड़े रहते हैं। इसके अलावा स्टेट ब्रांच के अन्य पदाधिकारियों की भी घोषणा हुई है, जिनमें हिमांशु शाह उपाध्यक्ष, शांतिलाल पटेल कोषाध्यक्ष और अन्य कार्यकारी सदस्य शामिल हैं। भारतीय फार्मास्युटिकल एसोसिएशन भारत में फार्मासिस्टों का एक प्रमुख और सबसे पुराना पेशेवर संघ है। इसकी स्थापना 1939 में हुई थी और इसका उद्देश्य फार्मासिस्टों के पेशेवर और नैतिक मानकों को बढ़ावा देना, फार्मेसी शिक्षा और विज्ञान का समर्थन करना और सरकार को महत्वपूर्ण व्यावसायिक मुद्दों पर सलाह देना है। यह 20 राज्य और 46 से अधिक स्थानीय शाखाओं के माध्यम से संचालित होता है।







