भिण्ड, 10 नवम्बर। लहार नगर के वार्ड क्र.नौ में एक सूने मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोर विगत दिनों सोने-चांदी के जेबरात, घर का सामान, दुनाली लाइसेंसी बंदूक चोरी कर ले गए। लहार थाना पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी रामवीर राठौर पुत्र मुन्नालाल राठौर निवासी वार्ड क्र.9 लहार ने किराएदार के साथ लहार थाने पहुंचकर पुलिस को बताया कि विगत 28 अक्टूबर को वे बच्चों के पास ग्वालियर गए थे। साथ हमारे मकान में रहने वाले किराएदार रामअवतार राठौर इलाज कराने ग्वालियर गए थे। घर पर कोई नहीं था। 8 नवंबर को जब रामअवतार इलाज कराकर लौटे तो घर के बाहर के गेट का ताला टूटा था, उन्होंने मुझे सूचना दी। इसके बाद घर पहुंचने पर तलाश किया तो 12 बोर दुनाली लाइसेंसी बंदूक, तोड़िया चार जोड़ी, एक जोड़ी पायल, अंगूठी सोने की दो, चूड़ी सोने की चार, बिछिया पांच जोड़ी, कमरपेटी चांदी की तथा किराएदार रामअवतार के कमरे से कानों के बृजवाला, मंगलसूत्र, ओम एवं अन्य सामान अज्ञात चोर ले गए। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना आरंभ कर दी है।







