दुष्कर्म की दो घटनाओं में चार के खिलाफ मामला दर्ज, एक आरोपी गिरफ्तार

– दबोह और रावतपुरा थाना क्षेत्रों की घटनाएं

भिण्ड, 10 नवम्बर। जिले के लहार जनपद में रविवार को दबोह और रावतपुरा थाना क्षेत्रों में दुष्कर्म की दो अलग-अलग घटनाओं में संबंधित थाना पुलिस द्वारा सोमवार को दो-दो आरापियों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए। जिनमें से रावतपुरा थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार दबोह थाना क्षेत्र के मुरावली गांव में दतिया निवासी एक युवती रविवार को अपनी मां के घर आई थी। रास्ते में गांव के दो युवकों से उसकी मुलाकात हुई। आरोप है कि दोनों ने युवती को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए और बारी-बारी से दुष्कर्म किया। युवती ने घटना की जानकारी अपने पिता को दी, जिसके बाद सोमवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। दबोह पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर उमेश कुशवाहा और सुप्रीम दोहरे के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
उधर रावतपुरा सरकार थाना क्षेत्र में एक 18 वर्षीय युवती रविवार को अपने खेतों की ओर जा रही थी, तभी रास्ते में उसका प्रेमी शिवम त्रिपाठी और उसका साथी सत्यम मिले। आरोप है कि दोनों युवकों ने युवती को बाजरे के खेत में ले जाकर जबरन गंदी हरकत की। सोमवार को परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है।