भिण्ड, 10 नवम्बर। शहर में एक विवाहिता की फोटो और वीडियो को सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी के साथ पोस्ट करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने महिला की तस्वीर के साथ अप शब्द भी लिखे। पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली एक विवाहिता की फोटो को किसी अज्ञात व्यक्ति ने एडिट कर इंस्टाग्राम आईडी पर पोस्ट किया। पोस्ट में महिला की तस्वीर के साथ गालियां और हनी ट्रैप, ब्लैकमेल जैसे अपमानजनक शब्द भी लिखे गए। इस पोस्ट के वायरल होने के बाद पीड़िता ने दो दिन पहले कोतवाली थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आईटी एक्ट समेत संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेन्द्र सिंह सेंगर ने बताया कि महिला ने एक युवक पर शक जाहिर किया है। पुलिस डिजिटल सबूतों के आधार पर आरोपी की पहचान की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।







