एमजेएस कॉलेज में संविधान के उद्देशिका का किया वाचन

भिण्ड, 26 नवम्बर। शा. एमजेएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई-2 के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आरए शर्मा द्वारा संविधान दिवस के तहत सर्वप्रथम संविधान के उद्देशिका का वाचन किया गया। तत्पश्चात निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका शीर्षक ‘भारतीय संविधान’ था। इसके उपरांत स्वयं सेवकों द्वारा रैली निकाली गई, जिसे प्राचार्य डॉ. अनूप श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली वरिष्ठ स्वयं सेवक सौरव खंडेलवाल ने जय संविधान के उद्घोष के साथ रैली का नियंत्रण किया। रैली में स्वयं सेवक संविधान ने दिलाया ‘न्याय का अधिकार’, ‘अभिव्यक्ति का अधिकार’ और ‘समानता का अधिकार’ जैसे नारे जोर शोर से लगाकर चल रहे थे। रैली का समापन महाविद्यालय परिसर में समाप्त हुआ। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नेहा शर्मा, द्वितीय स्थान अंजलि तोमर एवं तृतीय स्थान किरण राजावत ने प्राप्त किया। प्राचार्य द्वारा निबंध प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।