संविधान दिवस पर संविधान की उद्देशिका का हुआ वाचन

भिण्ड, 26 नवम्बर। भारत सरकार संसदीय कार्य मंत्रालय के निर्देशानुसार संयुक्त कलेक्टर कार्यालय के सभागार में कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने संविधान दिवस की उद्देशिका का वाचन किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे, डिप्टी कलेक्टर महेश बड़ोले, सहायक संचालक जनसंपर्क अरुण शर्मा के अलावा संयुक्त कलेक्ट्रेट कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस द्वारा हम भारत के लोग भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न समाजवादी पथनिर्पेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म, और उपासना की स्वतत्रता प्रतिष्ठता और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृण संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज 26 नवंबर (मिति मार्गशीर्ष शुक्ल सप्तमी संवत 2006 विक्रमी) एतद द्वारा इस संविधान को अंगीकृत अधिनियम और आत्मार्पित करते है का वाचन किया गया।