लिक्विड मडीकल ऑक्सीजन टैंक की होगी स्थापना

निकट भविष्य में मिलेगी जिलेवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा

भिण्ड, 26 नवम्बर। विगत वर्षों में कोविड-19 महामारी जैसी आपातकालीन त्रासदी को ध्यान में रखते हुए राज्य शासन की अनुशंसा से जिला भिण्ड में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की प्रदायगी हेतु 06 हजार लीटर का लिक्विड मेडीकल ऑक्सीजन टैंक लगाया जाना प्रस्तावित हुआ है। इस लिक्विड ऑक्सीजन टैंक की लागत लगभग 40 लाख रुपए है। यह प्लांट जिला चिकित्सालय भिण्ड में लगाया जाना तय हुआ है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भिण्ड डॉ. अजीत मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि यदि भविश्य में यह लिक्विड मेडीकल ऑक्सीजन टैंक लगता है तो आम जनसामान्य को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल पाना संभव हो सकेगा। यह प्लांट माह दिसंबर के मध्य तक लगने की संभावना है जिसका कार्य प्रगति पर है।