भिण्ड, 27 अक्टूबर। पुलिस विभाग की ओर से छत्तीसगढ़ में 12 जुलाई 2009 को नक्सल वादियों से हुई मुठभेड़ में शहीद हुए ग्राम ऐतहार निवासी अरविंद शर्मा की स्मृति में श्रद्धांजलि कार्यक्रम ऐतहार गांव में आयोजित किया गया। इस अवसर पर फूप थाने से उपनिरीक्षक रघुवीर सिंह, अशोक सोनी निडर, हेमलता शर्मा, मालती देवी, हरीशंकर शर्मा, दीपेन्द्र शर्मा, राजेश बरुआ, अनिल शर्मा, राजेश शर्मा, सतीश चौधरी सहित छात्र छात्राओं ने शहीद अरविन्द शर्मा के चित्र पर माल्यार्पण करके पुष्पांजलि अर्पित की।
ज्ञात हो अरविंद शर्मा छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में मादनवाड़ा थाना अंतर्गत जंगलों में नक्सल वादियों से हुई मुठभेड़ में 12 जुलाई 2009 को शहीद हो गए थे। उनकी शिक्षा फूप के रामसहाय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हुई थी। उनके दो भाई भारतीय सेना में सूबेदार हैं।







