भिण्ड, 26 अक्टूबर। मालनपुर में लायक सर कोचिंग संस्थान में सेवा, सुरक्षा और संस्कार विषय पर एक प्रेरक चर्चा सत्र आयोजित किया गया। इस सत्र में स्कूल एवं कोचिंग की छात्राओं को वर्तमान सामाजिक परिवेश में सतर्कता, आत्मरक्षा और संस्कारों के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
कोचिंग संचालक लायक सर ने कहा कि आज के समय में समाज में कुछ असामाजिक तत्व बालिकाओं को भ्रमित करने का प्रयास करते हैं, ऐसे में प्रत्येक छात्रा को मानसिक और शारीरिक रूप से सशक्त बनना आवश्यक है। इस अवसर पर मालनपुर थाना से थाना प्रहरी संजीव जी और प्रदीप जी सिकरवार ने उपस्थित होकर बालिकाओं का मार्गदर्शन किया। प्रदीप ने छात्राओं को मोबाइल फोन का सीमित और सावधानी पूर्वक उपयोग करने की सलाह दी तथा अपने करियर और सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो निडर होकर अपने परिजनों या महिला पुलिस अधिकारी से संपर्क करें, प्रत्येक थाने में महिला पुलिस कर्मी उपलब्ध हैं।
सत्र में विश्व हिन्दू परिषद मातृशक्ति जिला संयोजिका पिंकी राजावत एवं समाज सेविका किरण गौड़ ने भी बालिकाओं को सेवा, सुरक्षा और संस्कार के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के अंत में लायक सर ने कहा कि बालिकाएं समाज और राष्ट्र के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं, इसलिए उन्हें हर परिस्थिति में मजबूत और सजग रहना चाहिए। चर्चा सत्र उत्साह और प्रेरणा के माहौल में संपन्न हुआ।







