लहार विधायक शर्मा ने थाने में किया शस्त्र पूजन

भिण्ड, 03 सितम्बर। लहार थाने ने विजयदशमी के अवसर पर शस्त्र पूजन की परंपरा का पालन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि लहार विधायक अम्बरीश शर्मा मौजूद रहे। उन्होंने पुलिस वाहनों और शस्त्रों का पूजन किया। यह पर्व देश में बुराई पर अच्छाई और असत्य पर सत्य की विजय के प्रतीक पर्व पर शस्त्रों की पूजा करने की एक परंपरा है। जिसके तहत लहार विधायक ने वैदिक रीति रिवाज के अनुसार पूजन किया। इस मौके पर एसडीओपी प्रवीण त्रिपाठी एवं थाना प्रभारी शिवसिंह यादव तथा थाना लहार का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।