104 वर्ष की आयु में समाजसेवी जीवाराम पटेल का निधन

भिण्ड, 03 सितम्बर। सवर्ण आर्मी जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश शर्मा छोटू पटेल के बाबा और संतोष पटेल के पिता समाजसेवी जीवाराम पटेल का 104 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे अपने पीछे भरा परिवार छोड़ गये।
अटेर क्षेत्र के ग्राम प्रतापपुरा निवासी जीवाराम पटेल सामाजिक कार्यों में रहकर समाज उत्थान के कार्य किये। उनके निधन पर शोक व्यक्त करने वालों में विधानसभा उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, डॉ. राधेश्याम शर्मा, रमेश पाठक, श्यामसुंदर कटारे, संतोष त्रिपाठी, सतीश जोशी, सुनील चौधरी, दीपक चौधरी, बबलू शर्मा, रामप्रकाश खोहरिया, गिरिराज पाण्डेय, राजीव बरुआ, सौरभ बौहरे, सूरज बरुआ, रामज्ञान शर्मा, कुलदीप शर्मा, लोली पंडित, अतुल पाठक आदि ने शोक व्यक्त किया।